डीएलएसए के सचिव ने मंडल कारा शिवहर का निरीक्षण कर दिए निर्देश

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष उदयवंत कुमार के निर्देश पर गुरुवार को डीएलएसए के सचिव सह न्यायाधीश ललन कुमार रजक ने मंडल कारा शिवहर का निरीक्षण किया गया.

By VINAY PANDEY | August 28, 2025 7:24 PM

शिवहर: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष उदयवंत कुमार के निर्देश पर गुरुवार को डीएलएसए के सचिव सह न्यायाधीश ललन कुमार रजक ने मंडल कारा शिवहर का निरीक्षण किया गया. वहीं डीएलएसए के सचिव ने बंदियों के विभिन्न वार्डों, महिला व पुरुष वार्ड, वृद्धा वार्ड, तरुण वार्ड, जेल अस्पताल, रसोईघर का निरीक्षण किया तथा रसोईघर के बाहर साफ सफाई का निर्देश दिया गया. साथ ही डीएलएसए के सचिव ने व्यक्तिगत रूप से भोजन के बारे में बंदियों से जानकारियां ली तथा संतोषजनक जवाब पाया गया. वहीं सचिव ने वार्डों के ऊपर सही तरीके से वार्ड का नाम पेंटिंग कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही जेल के अंदर बंदियों के लिए बनाए गए टेलीफोन बूथ को यथाशीघ्र ठीक कराने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा डीएलएसए द्वारा कैदियों की सहायता के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई. मौके पर जेल अधीक्षक राकेश कुमार, अधिवक्ता सुबोध कुमार, अधिवक्ता जया सिंह समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है