अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने किया बीज गुणन प्रक्षेत्र का निरीक्षण

अनुमंडल क्षेत्र के राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र सुरसंड में रागी की रोपनी शुरू कर दी गई है, जिसका लक्ष्य 1.5 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है.

By VINAY PANDEY | July 28, 2025 7:14 PM

पुपरी. अनुमंडल क्षेत्र के राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र सुरसंड में रागी की रोपनी शुरू कर दी गई है, जिसका लक्ष्य 1.5 हेक्टेयर निर्धारित किया गया है. सोमवार को प्रक्षेत्र के निरीक्षण के बाद इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि उक्त कार्य प्रक्षेत्र का संचालन सहायक शैलेंद्र प्रसाद के कुशल देखरेख में किया जा रहा है. इसके संपूर्ण गतिविधि की निगरानी एवं तकनीकी मार्गदर्शन इनके द्वारा ही किया जा रहा है. ताकि बुआई कार्य निर्धारित कृषि मानकों के अनुरूप संपन्न हो सके. उन्होंने बताया कि यह प्रयास बीज उत्पादन कार्यक्रम की सफलता एवं किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है