सिमियाही पहुंचे डीएम, बाढ़ से टूटी सड़क का किया निरीक्षण
रातो नदी में सोमवार को अचानक आयी बाढ़ से एनएच 227 से दिवारी मतौना पंचायत के सिमियाही गांव जानेवाली आरइओ सड़क करीब 20 फुट में टूट गयी.
सुरसंड. श्रीखंडी भिट्ठा गांव से होकर बहनेवाली रातो नदी में सोमवार को अचानक आयी बाढ़ से एनएच 227 से दिवारी मतौना पंचायत के सिमियाही गांव जानेवाली आरइओ सड़क करीब 20 फुट में टूट गयी. सड़क टूट जाने की सूचना पर डीएम रिची पांडेय मंगलवार को सिमियाही गांव पहुंचे. उन्होंने टूटी हुई सड़क का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को अविलंब मरम्मत करने का आदेश दिया. सीओ सतीश कुमार ने बताया कि तटबंध के अंदर कुल 84 परिवार रह रहा है. जिसमें 14 परिवार को अंचल कार्यालय के द्वारा जमीन उपलब्ध करा दिया गया है. शेष बचे 70 परिवार को जल संसाधन विभाग द्वारा यथाशीघ्र जमीन उपलब्ध करायी जाएगी. मौके पर आपदा के एडीएम बृजभूषण पांडेय, पुपरी के एसडीओ गौरव कुमार, सीओ सतीश कुमार, भिट्ठा थाना के प्रशिक्षु पुअनि कुश कुमार के अलावा जल संसाधन विभाग व आरडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
