sitamarhi news : एसपी ने भारत-नेपाल बॉर्डर इलाके का किया निरीक्षण
भारत-पाक के बीच तनाव व युद्ध हालात को लेकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में हाई अलर्ट किया गया है. इसके मद्देनजर एसपी अमित रंजन ने गुरुवार की रात जिले के सटे बॉर्डर इलाके में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया.
सीतामढ़ी. भारत-पाक के बीच तनाव व युद्ध हालात को लेकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में हाई अलर्ट किया गया है. इसके मद्देनजर एसपी अमित रंजन ने गुरुवार की रात जिले के सटे बॉर्डर इलाके में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया. एसपी पुलिस अधिकारियों के साथ सोनबरसा, भिट्ठामोड़, सुरसंड, परिहार समेत अन्य कई इलाकों में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया तथा पुलिसकर्मियों को सघन गश्त लगाने तथा चेकिंग करने का निर्देश दिया. एसपी ने भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के अधिकारियों से भी मिले. इस मौके पर एएसपी आशीष आनंद समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. उधर, सुरक्षा के लिहाज से जिले के फतहपुर गिरमिसानी स्थित श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर व बगही धाम में पुलिस अधिकारी के साथ बीएमपी फोर्स को अगले आदेश तक तैनात किया है. इसमें दो एसआइ व एएसआइ स्तर के अधिकारी के साथ बीएमपी के आठ सशस्त्र जवानों को इन स्थानों पर तैनात किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
