sitamarhi news : डीएम ने शिवहर सदर प्रखंड परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने गुरुवार को शिवहर सदर प्रखंड परिसर में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.

By VINAY PANDEY | April 24, 2025 7:11 PM

शिवहर: डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने गुरुवार को शिवहर सदर प्रखंड परिसर में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान नवीन भवन निर्माण के लिए वर्तमान में भवन की नींव का कार्य पूर्ण हो चुका है.डीएम ने निर्माण कार्य वास्तुकला योजना के अनुरूप कराने का निर्देश दिया. साथ ही श्रम विभाग भवन निर्माण को लेकर प्रस्तावित सीमांकन क्षेत्र का निरीक्षण कर लेआउट में उचित प्रवेश व निकास मार्ग सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया. डीएम ने प्रखंड परिसर में अवस्थित जीर्ण-शीर्ण पुराने भवनों व गोदामों, करपुरी भवन आदि को विध्वंस कराने की प्रक्रिया पर चर्चा की. साथ ही सहकारी विभाग के भवन के लिए प्रस्तावित साइट का दौरा कर आवश्यक योजना पर विचार किया गया.डीएम ने एसडीओ (बीसीडी) को निर्देशित किया कि डिजिटल मैपिंग कर ब्लॉक परिसर की सभी मौजूदा एवं प्रस्तावित इमारतों का कम्प्यूटरीकृत नक्शा तैयार करना सुनिश्चित करें.ताकि एकीकृत सार्वजनिक सेवाएं सुगमता से संचालित हो सकें. मौके पर एसडीएम अविनाश कुणाल, शिवहर बीडीओ मोहम्मद राहिल, शिवहर सीओ समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है