sitamarhi news : डीएम व एसपी ने मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण

डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने गुरुवार को मंडल कारा (डिस्ट्रिक्ट जेल) का औचक निरीक्षण किया.

By VINAY PANDEY | May 22, 2025 10:12 PM

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने गुरुवार को मंडल कारा (डिस्ट्रिक्ट जेल) का औचक निरीक्षण किया. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दोनों अधिकारियों ने जेल परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों को उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं तथा रसोईघर की व्यवस्था का गहन अवलोकन किया. डीएम ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि बंदियों को समय पर भोजन, चिकित्सा सेवा एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने कैदियों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए जेल की चहारदीवारी, निगरानी प्रणाली एवं सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता आदि की जांच की गयी. कारा के सभी शाखाओं से संबंधित पंजियों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कारा में सुधारात्मक गतिविधियों जैसे शिक्षा, योग और कौशल विकास कार्यक्रमों को और प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया. निरीक्षण के अंत में जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस मौके पर जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है