रून्नीसैदपुर सीओ के खिलाफ जांच का आदेश

जिले के रून्नीसैदपुर प्रखंड के मेहसौल गांव के सुरेश राय की शिकायत पर राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम को रून्नीसैदपुर सीओ आदर्श गौतम के खिलाफ जांच का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 3:35 PM

सीतामढ़ी. जिले के रून्नीसैदपुर प्रखंड के मेहसौल गांव के सुरेश राय की शिकायत पर राज्य निर्वाचन आयोग ने डीएम को रून्नीसैदपुर सीओ आदर्श गौतम के खिलाफ जांच का आदेश दिया है. उक्त मामले पर आवश्यक कार्रवाई के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी ने रून्नीसैदपुर विस के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता के पास भेज दिया है. इससे पूर्व राय ने डीएम से शिकायत की थी, पर कोई कार्रवाई संभव नहीं होते देख आयोग से शिकायत कर दी है.

— क्या है यह पूरा मामला

राय ने डीएम से शिकायत की थी कि सीओ के द्वारा उनके दाखिल-खारिज के दो आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया था. इसके विरूद्ध उन्होंने डीसीएलआर सदर के कोर्ट में वाद दायर किया. 23 फरवरी 24 को फैसला आया था. उन्होंने फैसले की प्रति के साथ एक बार फिर दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया. राय की शिकायत है कि सीओ ने राजस्व कर्मी को उनके खिलाफ रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. इस बात की खबर मिलने पर उन्होंने सीओ से मिला और दाखिल खारिज में कोई कागजात की कमी होने पर बताने की बात कही, लेकिन उनकी नही सुनी गई. राय ने यही शिकायत आयोग से की थी और आग्रह किया था कि उनके मामले की जांच एडीएम स्तर के पदाधिकारी से कराकर कार्रवाई की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version