बैंक अधिकारियों ने दी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

प्रखंड क्षेत्र के बौरा बाजितपुर पंचायत भवन व गाढ़ा पंचायत भवन में सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के बैनर तले वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया.

By VINAY PANDEY | August 18, 2025 7:58 PM

पुपरी. प्रखंड क्षेत्र के बौरा बाजितपुर पंचायत भवन व गाढ़ा पंचायत भवन में सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के बैनर तले वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान आरबीआई के प्रबंधक शिव कुमार यादव, बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार चौधरी, एलडीएम अनिल कुमार, सीतामढ़ी के मुख्य प्रबंधक आलोक रंजन, बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम ललितेश्वर ठाकुर द्वारा मौजूद लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. आरबीआई के प्रबंधक ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने सभी बचत खाताधारी को केवाईसी कराने पर बल दिया. साथ हीं डिजिटल घोखाधड़ी के रोक थाम को लेकर आवश्यक जानकारी देते हुए इससे बचने की सलाह दी. मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा पुपरी के मैनेजर सतीश कुमार व मनोज राय समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है