दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक मिलन समारोह का शुभारंभ

वैज्ञानिकों एवं प्रगतिशील किसानों के बीच उनकी समस्या व सुविधाओं पर पर चर्चा के माध्यम से दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक मिलन समारोह का आयोजन संयुक्त कृषि भवन मुरादपुर के सभागार में हुआ.

By VINAY PANDEY | August 22, 2025 6:56 PM

डुमरा. कृषि विभाग आत्मा के तत्वाधान में शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र से पहुंचे वैज्ञानिकों एवं प्रगतिशील किसानों के बीच उनकी समस्या व सुविधाओं पर पर चर्चा के माध्यम से दो दिवसीय कृषक वैज्ञानिक मिलन समारोह का आयोजन संयुक्त कृषि भवन मुरादपुर के सभागार में हुआ. इस कार्यक्रम का शुभारंभ उप परियोजना निदेशक अजय मणि, आत्मा सीतामढ़ी, सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, कृषि वैज्ञानिक व प्रगतिशील किसानों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से आए किसानों ने कृषि वैज्ञानिकों से सीधा संवाद स्थापित किया व खेती किसानी से जुड़ी अनेक समस्याओं का समाधान भी प्राप्त किया. बताया गया कि समारोह का उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक तकनीक से नए-नए वैज्ञानिक पद्धतियों एवं आधुनिक कृषि तकनीक से अवगत कराना था. इस तरह के कृषक वैज्ञानिक मिलन समारोह के आयोजन से किसानों व वैज्ञानिकों के बीच ज्ञान व अनुभव साझा करने का अवसर प्राप्त होता है. मौके पर प्रशिक्षु सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, प्रशिक्षु सहायक निदेशक शस्य, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक व सहायक तकनीकी प्रबंधक समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है