कलश शोभायात्रा के साथ 15 दिनी गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया गांव में रविवार को कलश शोभायात्रा के साथ पंद्रह दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ.

By VINAY PANDEY | August 24, 2025 7:14 PM

सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया गांव में रविवार को कलश शोभायात्रा के साथ पंद्रह दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. गायत्री परिवार से जुड़े लोगों के अलावा बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्र से आये श्रद्धालु समेत तमाम प्रतिनिधि कलश यात्रा में शामिल हुए. कलश यात्रा में शामिल कन्याएं युगनिर्माण विद्यालय से चलकर आसपास के गांव का भ्रमण करते हुए बागमती नदी से जल लेकर यज्ञ स्थल पर पहुंची. कलश यात्रा के साथ वेद माता गायत्री की झांकी भी निकली गई. धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ स्थल पर कलश की स्थापित करने के साथ हीं पूजा-अर्चना शुरु की गई. इसको लेकर यज्ञस्थल को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. महायज्ञ का संपूर्ण कार्यक्रम शांति कुंज हरिद्वार से पधारे मुनिशियों की टोली द्वारा संपन्न कराया जा रहा है. गायत्री परिवार जिला संयोजक योगेश कुमार ने बताया कि यज्ञ स्थल पर प्रतिदिन सुबह 5:30 से 7:30 बजे तक यज्ञ संबंधित गतिविधि होगा. वहीं, सायं 7 से 9 बजे तक संगीतमय प्रवचन का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है