sitamarhi news : साइबर फ्रॉड कर 71 हजार रुपये की अवैध निकासी

नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 अंतर्गत सरस्वती नगर सिंगियाही रोड निवासी रामाधार चौधरी के लिखित शिकायत पत्र पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By VINAY PANDEY | May 6, 2025 7:13 PM

पुपरी. नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 अंतर्गत सरस्वती नगर सिंगियाही रोड निवासी रामाधार चौधरी के लिखित शिकायत पत्र पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अज्ञात साइबर बदमाश को आरोपी बनाते हुए 71 हजार रुपया अवैध रूप से निकासी कर लेने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में बताया गया है कि 1 मई की सुबह मोबाइल नंबर 7708425407 से मेरे मोबाइल नंबर 8709722031 पर कॉल आया. ट्रूकॉलर में कॉल करने वाले का नाम अरविंद कुमार एसडीओ बिजली विभाग आया. उसने मुझे धमकी दिया कि आपका बिजली बिल दो माह का बकाया है. बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है. फिर दूसरे मोबाइल नंबर 898158606 से मेरे उसी नंबर पर वीडियो कॉल कर एक लिंक शेयर कर मेरा मोबाइल हैक कर लिया. साथ में एटीएम सहित एसबीआई के मेरे बचत खाता से 71 हजार रुपये की निकासी महज 35 मिनट में लगातार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है