सूबे के 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या हाईस्कूलों में नामांकन का शिड्यूल जारी

सूबे के विभिन्न जिलों में 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 हाईस्कूल है, जहां कक्षा छह से नौ तक की रिक्त सीटों पर छात्राओं का नामांकन होगा नामांकन होना है.

By VINAY PANDEY | January 9, 2026 10:13 PM

सीतामढ़ी. सूबे के विभिन्न जिलों में 39 अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 हाईस्कूल है, जहां कक्षा छह से नौ तक की रिक्त सीटों पर छात्राओं का नामांकन होगा नामांकन होना है. सीतामढ़ी डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया है कि नामांकन के लिए 10 जनवरी से आवेदन भरे जाएंगे. जांच परीक्षा 01 मार्च 2026 को होगी. गौरतलब है कि उक्त विद्यालय में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग की छात्राओं का नामांकन होता है. यहां नामांकित बच्चियों को निःशुल्क शिक्षा और रहने की सुविधा होती है.

— किस कक्षा में कितनी रिक्त सीटें

डीपीआरओ सिंह ने बताया कि उक्त विद्यालय पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्तर से संचालित है. कक्षा छह से नौ तक कुल 2159 सीटें रिक्त है. बताया कि कक्षा छह में 1560 सीटें, कक्षा सात में 336 सीटें, कक्षा आठ में 114 सीटें और कक्षा नौ में 149 सीटें खाली है. नामांकन के लिए छात्राओं का चयन वस्तुनिष्ठ परीक्षा के आधार पर होना है. यह परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें कुल 100 अंकों के प्रश्न (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान से 20-20 अंक) पूछे जाएंगे.

— अभिभावक की आय और अभ्यर्थी की उम्र

डीपीआरओ सिंह ने बताया कि आवेदिका के माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय अधिकतम तीन लाख रुपये होनी चाहिए. आयु सीमा एक अप्रैल 26 तक कक्षा छह के लिए 10-13 वर्ष, कक्षा सात के लिए 11-14 वर्ष, कक्षा आठ के लिए 12-15 वर्ष और कक्षा नौ के लिए 13-16 वर्ष निर्धारित है. उक्त विद्यालय में नामांकन के लिए 10 जनवरी 26 से 09 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना है. 15 फरवरी से 22 फरवरी 26 तक प्रवेश-पत्र डाउनलोड करना है. एक मार्च 26 को परीक्षा होगी. 13 मार्च को रिजल्ट आयेगा.

— एक अप्रैल से होगी पढ़ाई शुरू

16 मार्च से 23 मार्च 26 तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी. एक अप्रैल से 26 से कक्षाएं प्रारंभ होगी. बेवसाइट “bcebconline.bihar.gov.in ” के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना है. विभाग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा एवं नामांकन पूरी तरह निःशुल्क है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है