उर्वरक को लेकर कृषि विभाग में हेल्प लाइन गठित

अगस्त माह में हो रही बारिश खरीफ फसलों के लिए वरदान साबित हुआ है, जिसका परिणाम है कि जिले में खरीफ फसलों के खेती का आच्छादन अबतक 92 प्रतिशत पूर्ण हो गया हैं.

By VINAY PANDEY | August 11, 2025 7:16 PM

डुमरा. अगस्त माह में हो रही बारिश खरीफ फसलों के लिए वरदान साबित हुआ है, जिसका परिणाम है कि जिले में खरीफ फसलों के खेती का आच्छादन अबतक 92 प्रतिशत पूर्ण हो गया हैं. अब किसानों की ओर से उर्वरक का मांग फसलों के लिए लगातार बढ़ रहा है. कृषि विभाग किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है. इसको लेकर उर्वरक निरीक्षकों द्वारा निरंतर छापामारी किया जा रहा है. जिले में अबतक कुल 361 प्रतिष्ठानों का छापामारी किया गया है. जिसमें दो प्रतिष्ठानों पर उर्वरक वितरण एवं परिचालन में अनियमितता के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. साथ ही तीन प्रतिष्ठानों का उर्वरक विपणन प्राधिकार पत्र रद्द किया गया है. सभी कृषि समन्वयक (उर्वरक निरीक्षक), प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को निरंतर छापामारी कर उर्वरक बिक्री पर समुचित नियंत्रण रखने का निर्देश दिया गया. वहीं जिला व अनुमंडल स्तर पर उर्वरक से संबंधित शिकायत के लिए कंट्रोल रूम (हेल्प लाइन) स्थापित किया गया है.

—हेल्प लाइन का संपर्क नंबर

हेल्प लाइन में संबंधित अधिकारियों का नंबर जारी किया गया हैं. किसान उर्वरक संबंधित समस्या से डीएओ शांतनु कुमार 9031645054, सहायक कृषि अधिकारी मनोज कुमार 7488282962, ऑपरेटर अमित कुमार 7808328989, ऑपरेटर पवन कुमार 8507068502, अनुमंडल कृषि अधिकारी सदर 9031645374, अनुमंडल कृषि अधिकारी पुपरी 9031645375 व अनुमंडल कृषि अधिकारी बेलसंड 9031645397 से सम्पर्क कर सकते हैं. जिला कृषि अधिकारी शांतनु कुमार ने बताया कि जिले में उर्वरक की कोई कमी नहीं हैं. वर्तमान में यूरिया 5051 एमटी, डीएपी 1438.374 एमटी, एनपीकेएस 4845.100 एमटी, एमओपी 2046 एमटी, एसएसपी 1759.600 एमटी उपलब्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है