जनता दरबार में डीएम ने 136 आवेदकों की समस्याओं को सुना
आमलोगों के समस्या के निदान के लिए समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में डीएम रिची पांडेय ने आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए.
डुमरा. आमलोगों के समस्या के निदान के लिए समाहरणालय में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में डीएम रिची पांडेय ने आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान उन्होंने कई मामलों का ऑन द स्पॉट निदान कराया तो कई मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. बताया गया कि इस दौरान उन्होंने 136 आवेदकों की समस्याओं को सुना. इसमें जमीन से संबंधित मामले, अर्जित भूमि का मुआवजा भुगतान, सामाजिक सुरक्षा, भूमि विवाद, दिव्यांगता पेंशन, अतिक्रमण, वृद्धापेंशन, भूमि मापी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, दिव्यांगों को कार्ड बनाने, परिमार्जन, नल जल, नाली निर्माण, विद्युत व स्वास्थ्य संबंधित मामला शामिल था. डीएम ने सभी मामलों की सुनवाई कर नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं लोक शिकायत निवारण अधिनियम के द्वितीय अपील के डीएम ने 17 मामलों की सुनवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
