Sitamarhi: हजरत इमाम हुसैन की शहादत को किया याद

जिले के विभिन्न इलाकों में रविवार को मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने मोहर्रम पर्व के अवसर पर आकर्षक ताजिया जुलूस निकाला गया.

By RANJEET THAKUR | July 6, 2025 10:40 PM

शिवहर. जिले के विभिन्न इलाकों में रविवार को मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने मोहर्रम पर्व के अवसर पर आकर्षक ताजिया जुलूस निकाला गया.इस बीच शहर के राजस्थान चौक पर ताजिया जुलूस के दौरान काफी भीड़ के बीच करतब दिखा रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कुछ देर रोक कर अर्थी को रास्ता देकर हिंदू और मुस्लिम भाईचारा का संदेश शिवहर सहित पूरे बिहार और देश को दिया है.साथ ही राजस्थान चौक सहित कई अन्य चौक- चौराहों पर जुलूस के दौरान युवाओं ने (या अली और या हुसैन) के नारों के बीच हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया तथा इस्लामिया अखाड़ा थाना टोला, अली नगर अखाड़ा, मंसूर- ए- अखाड़ा, मंसूरे अखाड़ा शहबाजा टोला सहित नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न अखाड़ों के युवा टीम द्वारा परंपरागत हथियारों से लैस जंजीरी मातम के साथ एक से बढ़कर एक खूनी करतब का नजराना पूरे शहर में दिखलाया गया.साथ ही इमाम हुसैन के पद चिन्हों पर चलने के लिए युवाओं ने शपथ भी लिये.वही दूसरी ओर राजस्थान चौक पर (लॉ एंड ऑर्डर) को लेकर शिवहर बीडीओ मोहम्मद राहिल सहित कई पुलिस पदाधिकारी और नगर सभापति राजन नन्दन सिंह स्वयं अपने लोगों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे.साथ ही जिला प्रशासन द्वारा शहर के सभी संवेदनशील स्थानों एवं विभिन्न चौक- चौराहों पर पुलिस बलों एवं दंडाधिकारियों के साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती देखी गई.जहां हर तरफ असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही थी.इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह को अपने पुलिस बलों के साथ क्षेत्र में गतिशील देखे गए तथा मोहर्रम पर्व पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम विवेक रंजन मैत्रेय, एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार समेत कई अन्य अधिकारी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमणशील होकर जायजा लेते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है