जदयू की समीक्षा बैठक में सदस्यों ने बीडीओ की कार्रवाई पर प्रसन्नता की
नीय पार्टी कार्यालय में प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें गत दिन 20-सूत्री की बैठक में सदस्यों द्वारा विभिन्न योजनाओं में व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार को लेकर उठाए गए.
रीगा. स्थानीय पार्टी कार्यालय में प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें गत दिन 20-सूत्री की बैठक में सदस्यों द्वारा विभिन्न योजनाओं में व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार को लेकर उठाए गए सवालों से संबंधित कार्यवाही की लिखित प्रतिलिपि बीडीओ संजय पाठक द्वारा संबंधित पदाधिकारियों एवं जिला के वरीय पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई. बताया गया कि बीडीओ द्वारा भेजे गए पत्र में सदस्यों द्वारा उठाए गए सवाल व मांगों की चर्चा की गई है, जिसमें दाखिल- खारिज समेत जमीन संबंधी अन्य अनियमितता की जांच, मनरेगा पदाधिकारी पर लगे गंभीर आरोप की जांच, सीमान बांध के नाम पर करोड़ों रुपए की लूट- खसोट की जांच कराने, मनरेगा में गबन की राशि की जांच, बेकार बड़े जल मीनार के मरम्मत के नाम पर निकासी की गई राशि की जांच, सीएचसी में पदस्थापित कर्मी अनिल कुमार पर आशा कर्मियों से प्रतिमा 300 रुपए लिए जाने के आरोप की जांच, मनरेगा पदाधिकारी को हटाने की मांग व पशु शेड के नाम पर अवैध वसूली की जांच व नल- जल योजना में व्याप्त अनियमितता की जांच कराने की चर्चा की गई है. मौके पर कैलाश बिहारी मिश्रा, केसर देवलाल साह, रामनाथ ठाकुर, संतोष भंडारी व नागेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
