आरओबी पहुंच पथ 30 जून तक पूरा करने का मिला अल्टीमेटम

मेहसौल आरओबी के निर्माण को लेकर निर्माण एजेंसी को 30 जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है.

By VINAY PANDEY | June 3, 2025 8:22 PM

सीतामढ़ी. मेहसौल आरओबी के निर्माण को लेकर निर्माण एजेंसी को 30 जून तक का अल्टीमेटम दिया गया है. डीएम रिची पांडेय ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम(निर्माण एजेंसी) के वरीय परियोजना अभियंता, मुजफ्फरपुर को रेलवे गुमटी पर आरओबी पहुंच पथ एवं ए- 1 स्टेशन तरफ निर्माण कार्य को 30 जून तक पूरा करने की हिदायत दी है. डीएम ने स्पष्ट कर दिया है कि 30 जून के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए निगम को पुलिस व दंडाधिकारी की सुविधा नहीं दी जायेगी.

— एक माह में काम पूरा नहीं

गौरतलब है कि उक्त निर्माण कार्य के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए निगम के वरीय परियोजना अभियंता ने डीएम व एसपी से मौके पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की व्यवस्था करने की मांग की थी. दोनों वरीय अधिकारियों द्वारा 16 मई से 31 मई तक के लिए पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इस अवधि में निगम के द्वारा निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया जा सका. पुनः निगम के अभियंता द्वारा डीएम व एसपी से दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का 30 जून तक अवधि विस्तार करने का आग्रह किया गया. उक्त मांग को मान लिया गया है, लेकिन डीएम द्वारा निगम को यह अल्टीमेटम दे दिया गया है कि 30 जून तक कार्य पूरा करा लेना होगा, अन्यथा अब भविष्य में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति नहीं की जाएगी. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को अपने प्रतिनियुक्ति के स्थान के 200 मीटर की परिधि में भ्रमणशील रहते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने का निर्देश दिया गया है. निगम को सभी चिन्हित स्थलों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने को कहा गया है.

— तीन पालियों में अधिकारी करेंगे ड्यूटी

प्रतिनियुक्त पुलिस अफसर व दंडाधिकारी तीन पाली में ड्यूटी करेंगे. जिनकी प्रतिनियुक्ति हुई है, उनमें क्रमशः डुमरा के मनरेगा जेइ राजेश कुमार, पीआरएस दिलीप कुमार, मत्स्य प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार, बथनाहा के कनीय अभियंता दीनबंधु प्रसाद, डुमरा के कृषि समन्वयक अभय कुमार, राकेश कुमार, जीविका के लोक परियोजना प्रबंधक नवीन कुमार निश्चल, उद्योग विस्तार पदाधिकारी अरविंद कुमार, ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता राम किशोर सिंह, पीटीएस मनोज कुमार, राकेश कुमार चंदन, साकिब आयाज, मेहसौल थाना के सअनि लव कुमार सिंह, संतोष कुमार, पीटीसी अजय कुमार, विनोद कुमार यादव, उपेंद्र महतो, लक्ष्मण सिंह, सीतामढ़ी थाना के सअनि मुन्ना कुमार प्रसाद, पुअनि इलियास इत्यादि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है