12 प्रखंडों में बीईओ का मिला अतिरिक्त प्रभार, डीएम ने जारी किया आदेश

जिले के विभिन्न प्रखंडों में रिक्त प्रखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के पद पर डीएम रिची पांडेय ने विभिन्न अधिकारियो को बीईओ के कार्यो के निष्पादन के लिए प्राधिकृत किया हैं.

By VINAY PANDEY | August 26, 2025 10:10 PM

डुमरा: जिले के विभिन्न प्रखंडों में रिक्त प्रखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) के पद पर डीएम रिची पांडेय ने विभिन्न अधिकारियो को बीईओ के कार्यो के निष्पादन के लिए प्राधिकृत किया हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिया हैं कि पत्र निर्गत तिथि के तीन दिनों के अंदर आवंटित प्रखंड में योगदान कर प्रभार का आदान-प्रदान करते हुए प्रभार प्राप्ति से संबंधित प्रतिवेदन जोला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे. बताया गया हैं कि बथनाहा बीएसओ मनोज कुमार को बथनाहा व सुरसंड, बाजपट्टी बीडब्लूओ अभय कुमार को बाजपट्टी, सुरसंड बीडब्लूओ पियूष सागर को चोरौत, नगर निगम सीतामढ़ी के एएसओ अरविन्द कुमार को डुमरा, मेजरगंज बीडब्लूओ प्रियांशु कुमार को मेजरगंज, बेलसंड एसडीडब्लूओ विधा राज को परसौनी, बेलसंड बीईओ अर्चना कुमारी को रुन्नीसैदपुर व शैक्षणिक प्रखंड थुम्मा, रीगा बीडब्लूओ अनूप कुमार को रीगा, एसडीडब्लूओ अजित कुमार तिवारी को सोनबरसा एवं नगर परिषद बैरगनिया के एएसओ प्रभात कुमार को सुप्पी प्रखंड के बीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है