आग लगने से 22 बकरी व भैंस की झुलसकर मौत

थाना क्षेत्र के चंडिहा गांव के वार्ड नंबर दो में मंगलवार की सुबह बकरी फॉर्म में आग लगने से 22 बकरियों एवं भैंस की झुलसकर मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | June 24, 2025 11:08 PM

रीगा. थाना क्षेत्र के चंडिहा गांव के वार्ड नंबर दो में मंगलवार की सुबह बकरी फॉर्म में आग लगने से 22 बकरियों एवं भैंस की झुलसकर मौत हो गयी. इससे करीब पांच लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है. फॉर्म के संचालक राम इकबाल यादव के पुत्र संजय यादव ने बताया कि वह आवासीय घर के बगल में बकरी फार्म एवं बतख फार्म चलाकर अपना जीवन यापन करता हूं. सुबह बकरी फार्म सहित आवासीय घर जल गया. इसमें तीन भैंस भी झुलस गयी है. सूचना पर अग्निशमन सेवा पहुंचकर आग पर काबू पाया. अन्यथा बतख फार्म में भी आग लग जाती. आग से क्षति होने की सूचना सक्षम पदाधिकारी को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है