लोडेड देशी कट्टा के साथ चार अपराधी गिरफ्तार

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को एसडीपीओ अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 14 मई की देर रात नरवारा स्थित महादेव मठ के पास दो अपराधी एक लोडेड देशी सिक्सर के साथ आयोजित यज्ञमेला में घुम रहा है.

By Prabhat Khabar Print | May 15, 2024 9:11 PM

शिवहर: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को एसडीपीओ अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 14 मई की देर रात नरवारा स्थित महादेव मठ के पास दो अपराधी एक लोडेड देशी सिक्सर के साथ आयोजित यज्ञमेला में घुम रहा है.सूचना मिलते ही तरियानी थानाध्यक्ष पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस ने स्थानीय थाना के बरियारपुर निवासी राम प्रवेश राय के पुत्र 21 वर्षीय मुकेश कुमार व श्रमवीर राय के पुत्र 22 वर्षीय दिलीप कुमार को पकड़ा.तथा पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान मुकेश कुमार के कमर में खोसा हुआ एक जिंदा गोली लोडेड देशी सिक्सर और सैम्सन कंपनी का गलैक्सी ए-13 मोबाइल एयरटेल का सीम 9031422386 लगा हुआ बरामद किया गया.तथा पुलिस ने दिलीप कुमार के तलाशी में उसके पैंट के जेब से दो जिंदा कारतूस एवं दाहिने जेब से सैम्संग कंपनी का गलैक्सी ए-4 एस मोबाइल जिओ का सीम 9508046581 लगा हुआ बरामद किया गया.दोनों अभियुक्त को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.वहीं प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने यह भी बताया कि 14 मई को ही तरियानी छपरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी रघुबर साह के पुत्र राजु कुमार व दिलीप पासवान के पुत्र मंदिप कुमार को ताजपुर मस्जिद के पास पकड़ा है.वही तरियानी छपरा थाना पुलिस द्वारा दोनों की तलाशी के दौरान राजु कुमार के पास से लोडेड एक देशी कट्टा एवं मंदिप कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.जिसे पुलिस ने दोनों अभियुक्त को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.मौके पर तरियानी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार, तरियानी छपरा थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता समेत कई मौजूद थे. वारंटी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया पुरनहिया : थाना पुलिस ने बराही जगदीश गांव से मंगलवार की रात्रि मे शैलेन्द्र कुमार सिंह व गौतम कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को बुधवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है.उक्त अपराधी के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version