Sitamarhi : अपने समर्थकों के दर्द बांटने पहुंचे पूर्व सांसद आंनद मोहन

पूर्व सांसद आनंद मोहन व पुत्र विधायक चेतन आनंद ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के दर्द बांटने पहुंचे.

By Rakesh Kumar Raj | July 19, 2025 5:01 PM

सीतामढ़ी

. पूर्व सांसद आनंद मोहन व पुत्र विधायक चेतन आनंद ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के दर्द बांटने पहुंचे. बथनाहा प्रखंड के बेलाही जयराम में अपने साथी अरुण सिंह के ह्दयाघात से मृत्यु पर दुख प्रकट किया. परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया. सड़क दुर्घटना में जख्मी शशिशेखर से मिलकर शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. वहीं, सुप्पी प्रखंड के बराही चिंतामन निवासी पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह उर्फ बऊआ जी के पुत्र राहुल कुमार सिंह की करेंट से मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त कर परिजनों को सांत्वना दिया. इस संदर्भ में एसडीओ से बात कर बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने को कहा. इस मौके पर जदयू नेता नागेंद्र प्रसाद सिंह, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष विंध्यवासनी कुंअर, सांसद प्रतिनिधि मुकेश भूषण सिंह, मुखिया मनोज सिंह, पिंटू सिंह, रमण प्रताप सिंह, विकास आनंद, पप्पू सिंह, अजित कुमार, मुकेश सिंह, शशिकांत मोहबिया, जयप्रकाश ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है