Sitamarhi: दस से होगा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, अभ्यास खेल जारी

स्थानीय फुटबॉल मैदान में 10 दिसंबर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होना है. इसको लेकर अभ्यास खेल जारी कर दिया गया है.

By RANJEET THAKUR | December 1, 2025 9:49 PM

रीगा. स्थानीय फुटबॉल मैदान में 10 दिसंबर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होना है. इसको लेकर अभ्यास खेल जारी कर दिया गया है. चैलेंज फुटबॉल टूर्नामेंट की ओर से आयोजित होने वाली इस टूर्नामेंट में उत्तर बिहार के करीब दस टीमें भाग लेंगी. लगभग एक सप्ताह तक मैच का आयोजन होगा. फुटबॉल क्लब के सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि टीम मैनेजर विक्रम यादव, आयोजक मंडल के सदस्य परशुराम यादव, पप्पू पासवान, प्रमोद पासवान, जैकी सिंह, कैप्टन प्रांजल कुमार व अमन कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर पांच दिसंबर को महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें शुभारंभ मैच के लिए मुख्य अतिथि को आमंत्रित किए जाने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है