हर जिले के पांच-पांच संस्कृत स्कूल बनेंगे मॉडल: अध्यक्ष
संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने गुरुवार को डुमरा प्रखंड के सरस्वती सांग्वेद संस्कृत उच्च विद्यालय, पकड़ी का जायजा लिया.
सीतामढ़ी. संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा ने गुरुवार को डुमरा प्रखंड के सरस्वती सांग्वेद संस्कृत उच्च विद्यालय, पकड़ी का जायजा लिया. अध्यक्ष झा की मौजूदगी में राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक सुशील कुमार झा की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई. शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया. इससे पूर्व जिला संस्कृत शिक्षक संघ के सचिव रघुवंश झा ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार प्रेरणा ने शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि समेत अन्य समस्याओं का निदान कराने का आग्रह किया. सुशील कुमार झा ने अध्यक्ष को संस्कृत की सेवा में अपने योगदान से अवगत कराया.
— संस्कृत विद्यालयों के लिए नया सिलेबस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
