दीवार गिरने से पांच बच्चे हुए जख्मी, एक गंभीर
जिले के पिपराही प्रखंड अंतर्गत मेसौढ़ा में बुधवार को दीवार ढहने से पांच मासूम बच्चे मलबे में दब गए.
सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में इलाजरत बच्चे शिवहर . जिले के पिपराही प्रखंड अंतर्गत मेसौढ़ा में बुधवार को दीवार ढहने से पांच मासूम बच्चे मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सरोजा सीताराम सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. परिजनों के अनुसार, घायल बच्चों में आदित्य कुमार (4.5 वर्ष) की स्थिति चिंताजनक है, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. अन्य बच्चों में सिमानी कुमारी (6 वर्ष), ऋषभ कुमार (7 वर्ष), अनुराधा कुमारी (2 वर्ष) तथा एक अन्य बच्चे का प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने बताया कि घटना उस समय घटी, जब घर के बगल में बनी बिना लेंटर और पिलर की दीवार पर कुछ बच्चे चढ़ गए. अचानक एक बंदर के आने से बच्चे दीवार पर चढ़कर देखने लगे और भीड़ लग गई. इसी दौरान दीवार गिर गई, जिससे सभी बच्चे उसके नीचे दब गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
