sitamarhi news : युवक की खुदकुशी मामले में प्राथमिकी

मेहसौल थाना क्षेत्र के बसवरिया में मंगलवार की रात युवक की खुदकुशी मामने में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By VINAY PANDEY | May 14, 2025 7:54 PM

सीतामढ़ी. मेहसौल थाना क्षेत्र के बसवरिया में मंगलवार की रात युवक की खुदकुशी मामने में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक गौतम कुमार के पिता कन्हौली थाना क्षेत्र के परसा खुर्द गांव निवासी श्यामबाबू राय ने दर्ज प्राथमिक में एक मोबाइल नंबर धारक को आरोपित किया है. बताया है कि पुत्र गौतम कुमार रेलवे विभाग में टेक्नीशियन विभाग में पास हो गया था. मंगलवार की रात में एक मोबाइल नंबर से पुत्र के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉल आया था. इसके बाद ही वह खुदकुशी कर लिया. पूर्व के शराब तस्करी मामले का आरोपित गिरफ्तार सीतामढ़ी. डुमरा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात बाजितपुर गांव में छापेमारी कर पूर्व के शराब तस्करी मामले में वांछित आरोपित पप्पू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह गांव के रामप्रवेश महतो का पुत्र है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि वह पूर्व के शराब तस्करी मामले का भी आरोपित रहा है. एक मई 2025 को बछाड़पुर गांव के पास से स्कॉर्पियो से 417 लीटर नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया था, जिसमें वह फरार हो गया था. इस संदर्भ में उसके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है