पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपह्ता की मां के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By VINAY PANDEY | August 6, 2025 7:09 PM

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपह्ता की मां के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के पररी गांव निवासी सत्यनारायण सिंह के पुत्र निशु कुमार, उसके पिता सत्यनारायण सिंह, मां समेत जसवंत कुमार व मिकू कुमार को आरोपित किया गया है. हत्या मामले का आरोपित गिरफ्तार बैरगनिया. थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात मधुछपरा गांव में छापेमारी कर पूर्व के हत्या मामले में फरार आरोपित फकीरा सहनी के पुत्र रामजी सहनी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि स्थानीय थाने में विगत 27 फरवरी 2025 को दर्ज कांड संख्या 31/25 में आरोपी पिछले छह माह फरार चल रहा था. आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है