Sitamarhi: पांच लोगों पर बेटी की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज

बताया गया है कि बीते 30 नवंबर को 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को सभी मिलकर हत्या कर दिया.

By RANJEET THAKUR | December 1, 2025 9:47 PM

नानपुर. थाना क्षेत्र के मोहनी गांव के युसुफ सिद्धिकी उर्फ फुल बाबू ने थाने में एक लिखित आवेदन देकर अपने पड़ोसी मो एकरामूल हक सहित पांच लोगों पर अपने पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. बताया गया है कि बीते 30 नवंबर को 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री को सभी मिलकर हत्या कर दिया. जब तक जानकारी होता तब तक सभी घटना को अंजाम देकर भाग निकला. इन्होंने बताया की पूर्व की भांति बीते 29 नवंबर की रात्रि हमारी पुत्री खाना खा पीकर सोने चली गई. पड़ोस में शादी समारोह होने के कारण मृतिका के पिता शादी समारोह में चले गए और देर से आने के बाद सो गया. बीते 30 नवंबर रविवार सुबह जब बड़ी पुत्री को जगाने गये तो वह अपने बिस्तर पर अचेतावस्था में पड़ी थी. देखा कि हमारी पुत्री के नाक से खून बह रहा है और वह बेसूध पड़ी है. मृतिका के पिता ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते हीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की. वहीं मृतिका के पिता युसुफ सिद्धिकी उर्फ फुल बाबू ने बताया की 10 दिन पूर्व गांव के ही मो एकरामूल हक ने परिवार के सदस्यों के साथ जान से मारने की धमकी दिया था. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया की मृतिका के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसमें कुल पांच लोगों को आरोपित किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है