मुखिया पति समेत अन्य पर गाली-गलौज व मारपीट की प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के बघारी गांव निवासी उचित राम के पुत्र शिवचंद्र राम के द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिये गये आवेदन के आलोक में स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By VINAY PANDEY | August 17, 2025 7:15 PM

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के बघारी गांव निवासी उचित राम के पुत्र शिवचंद्र राम के द्वारा पुलिस अधीक्षक को दिये गये आवेदन के आलोक में स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पंचायत के मुखिया रानी देवी के पति सजन ठाकुर, दीपलाल राय के पुत्र सुबोध राय समेत कुछ अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज करने, मारपीट करने तथा छिनतई का आरोप लगाया है. मालूम हो कि 29 जुलाई को बघारी पंचायत के मुखिया रानी देवी के पति सज्जन ठाकुर ने स्थानीय थाना में मारपीट व गाली-गलौज करने एवं जेब से पैसे, गले से सोने का चेन एवं हाथ से अंगूठी छीन लेने का आरोप लगाते हुये स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सहियारा में मीडियाकर्मी की बाइक चोरी, प्राथमिकी बथनाहा. सहियारा थाना से 250 मीटर की दूरी पर वार्ड नंबर आठ में अज्ञात चोरों ने एक मीडियाकर्मी की बाइक चोरी कर ली. इस संदर्भ में बाइक मालिक अभय कुमार चौधरी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि वह अपनी अपाचे बाइक (बीआर 06सीसी 3452) को घर के दरवाजे पर खड़ा किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है