तंबाकू सेवन करने पर 11 लोगों से वसूला गया जुर्माना

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar | May 6, 2024 9:39 PM

सीतामढ़ी. तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सोमवार को सदर अस्पताल परिसर में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके बाद तंबाकू रखने व इस उत्पादक के सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान गुटका तंबाकू बेचने व खाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान 11 लोगों को अस्पताल परिसर में तंबाकू सेवन करके जहां-जहां थूकने को लेकर जुर्माना लगाया गया. बताया गया कि सितंबर 2020 में सीतामढ़ी को धूम्रपान घोषित करने के पश्चात अब एनसीडी सेल द्वारा जिला को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान जारी है. मौके पर सहायक मैट्रोन सौरभ कुमार शर्मा, लिपिक चंदन कुमार, साइकोलॉजिस्ट नेहा, डाटा एंट्री ऑपरेटर मनोज कुमार, स्टाफ नर्स घनश्याम करवा, लैब टेक्नीशियन रंभा कुमारी, स्टाफ नर्स कुसुम कुमारी व सपोर्ट स्टाफ भारती कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version