भू-अधिग्रहण से जुड़े किसान भी महापंचायत में होंगे शामिल
आगामी एक सितंबर को संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के रजत जयंती के मौके पर भूमि अधिग्रहण से जुड़े जिले के किसान भी शामिल होंगे तथा अपनी समस्याओं को उठायेंगे.
सीतामढ़ी. आगामी एक सितंबर को संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के रजत जयंती के मौके पर भूमि अधिग्रहण से जुड़े जिले के किसान भी शामिल होंगे तथा अपनी समस्याओं को उठायेंगे. मोर्चा के उत्तर बिहार संयोजक डॉ आनंद किशोर ने शुक्रवार को बताया कि जिले के सोनबरसा प्रखंड अंतर्गत दोस्तियां एवं जयनगर तथा नानपुर प्रखंड अंतर्गत बहेडा जाहिदपुर गांव में बिहार सरकार द्वारा 504.50 एकड़ भूमि अधिग्रहण से लोगों में भारी गुस्सा है. किसानो ने सरकार में अपना विरोध दर्ज करा दिया है. बावजूद सरकार भूमि अधिग्रहण पर आमादा है. प्रभावित गांव के किसान मोर्चा के रजत जयंती के मौके पर आयोजित किसान महापंचायत में भूमि अधिग्रहण की समस्याओं को उठायेंगे. प्रभावित किसानों के नेता मिथिलेश राय, आलोक कुमार तथा अवरेंद्र ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया है तथा महापंचायत में आने पर सहमति दी है. डॉ किशोर ने बताया कि चर्चा है कि किसानों की जमीन लेकर कारपोरेट को साइलो बनाने को दिया जानेवाला है. उन्होने सरकार से सवाल पूछा है कि डुमरा रोड में औद्योगिक क्षेत्र के नाम पर पूर्व में अधिगृहित जमीन में कितने उद्योग लगें हैं और जो कुछ लगे भी उसका हश्र क्या हुआ? इस बीच भू-अधिग्रहण के सवालों पर 25 अगस्त को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पटना में मुख्यमंत्री आवास का घेराव कार्यक्रम को लेकर हुए भारी प्रदर्शन तथा सरकार के मुख्य सचिव के साथ हुए समझौता में शामिल मोर्चा तथा भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश संयोजक दिनेश कुमार सिंह तथा किसान सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव अशोक कुमार सिंह महापंचायत में आ रहे हैं. वे सीतामढी जिला में भू-अधिग्रहण से प्रभावित किसानों से भी बात करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
