सहियारा में सर्पदंश से किसान की मौत
सहियारा थाना क्षेत्र के सहियारा गांव के वार्ड नंबर सात निवासी 58 वर्षीय राजदेव सहनी की मौत सर्पदंश से हो गयी.
बथनाहा. सहियारा थाना क्षेत्र के सहियारा गांव के वार्ड नंबर सात निवासी 58 वर्षीय राजदेव सहनी की मौत सर्पदंश से हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज कर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को राजदेवी सहनी अपने धान लगी खेत में निकौनी करने गया था. इसी दौरान किसी विषैले सर्प ने डस लिया. परिजन उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मेजरगंज में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पत्नी व पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के डेउआ वार्ड नंबर दो निवासी रामा राय ने पत्नी व पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में हरदिया निवासी मौजे राम पिता चंदर राम, परसपट्टी सिमरा निवासी नेहा कुमारी पति अशोक राम एवं गीता देवी पति विनोद राम को आरोपित किया है. गलत नियत से दोनों का अपहरण कर लिये जाने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
