शिक्षकों को विद्यालय से बाहर निकाल ग्रामीणों ने ताला जड़ कर जताया आक्रोश
प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सकरम में गुरुवार को विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से कक्षा एक की एक छात्रा झुलस गई.
चोरौत. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सकरम में गुरुवार को विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से कक्षा एक की एक छात्रा झुलस गई. जख्मी छात्रा की पहचान सकरम गांव निवासी तपेश्वर राम की छह वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार, विद्युत प्रवाहित तार कटे रहने के कारण दीवार में करंट आ रहा था. चपेट में आने के बाद चिल्लाते देख शिक्षक तुरंत लाइन काट दिया और परिजनों को सूचना देने के साथ हीं उपचार के लिए उसे स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ घर भेज दिया. इधर, परिजनों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप गया गया. उनका कहना था कि शिक्षकों द्वारा जख्मी बच्ची को अस्पताल नहीं पहुंचाया गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे अस्पताल में लाया. शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीण प्रमुख के साथ विद्यालय पहुंचे व विभागीय अधिकारी व बीडीओ को सूचना देने के साथ हीं शिक्षकों को विद्यालय से बाहर निकालने के साथ हीं मुख्य द्वारा पर ताला जड़ दिया. सूचना मिलने पर प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत एवं प्रभारी बीईओ पीयूष सागर विद्यालय पहुंचकर ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया, पर ग्रामीण शिक्षकोंं पर कार्रवाई की मांग के साथ अड़े रहे. इस बाबत प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आवेदन मिलने पर जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं बीईओ पीयूष सागर का विभागीय नंबर पर संपर्क नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
