मतदाता जागरूकता के लिए इवीएम डेमॉस्ट्रेशन वैन रवाना
आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो में मतदाताओं के बीच ईवीएम की जानकारी व मतदान के प्रति जागरूकता के लिए ईवीएम डेमॉस्ट्रेशन वैन को रवाना किया गया.
डुमरा. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्ति सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो में मतदाताओं के बीच ईवीएम की जानकारी व मतदान के प्रति जागरूकता के लिए ईवीएम डेमॉस्ट्रेशन वैन को रवाना किया गया. डीएम रिची पांडेय ने समाहरणालय परिसर से सोमवार को नौ वैन को अलग-अलग क्षेत्रो के लिए रवाना करते हुए कहा कि जिले में स्थित प्रत्येक मतदान भवनों व निर्वाचक साक्षरता क्लबों में मोबाईल डेमॉस्ट्रेशन वैन चलाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इसका परिचालन जिले के सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1448 मतदान भवनों में किया जाएगा. रोस्टर के अनुसार एक माह के अंदर सभी मतदान केन्द्रों पर प्रदर्शन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की तिथि घोषित होने के तुरंत बाद यह प्रदर्शन रोक दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को ईवीएम व वीवीपैट के प्रयोग एवं कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है, ताकि मतदान प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियों को दूर किया जा सके एवं मतदाता आत्मविश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. साथ ही इस पहल का एक विशेष उद्देश्य यह हैं कि प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं एव वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में सहजता प्रदान करना है. इस मौके पर उप निर्वाचन अधिकारी डॉ बिपिन कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
