15 जनवरी को समाहरणालय में होगा उद्यमी संवाद कार्यक्रम
सात निश्चिय-3 योजना अंतर्गत समृद्ध उद्योग सशक्त बिहार अभियान के तहत उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन डीएम अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में किया जाना है.
सीतामढ़ी. आगामी 15 जनवरी को शाम 4:00 बजे राज्य सरकार की सात निश्चिय-3 योजना अंतर्गत समृद्ध उद्योग सशक्त बिहार अभियान के तहत उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन डीएम अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में किया जाना है. इस संबंध में जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक प्रिया भारती के द्वारा बताया गया कि 15 जनवरी को आयोजित उद्यमी संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के उद्यमियों से सीधा संवाद स्थापित करना है. उद्योग स्थापना एवं संचालन में आ रही व्यावहारिक समस्याओं का समाधान करने के साथ ही राज्य सरकार व केंद्र सरकार की उद्योग एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी देना है. बताया कि नए उद्यमियों को प्रोत्साहित एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ बैंक, विभाग एवं उद्यमियों के बीच समन्वय स्थापित करना इसका मुख्य उद्देश्य है. स्थानीय संसाधनों पर आधारित नए उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ रोजगार सृजन एवं आर्थिक विकास को गति देना भी उद्यमी संवाद कार्यक्रम उद्देश्य है. उद्यमी संवाद कार्यक्रम में जिले की आर्थिक गतिविधियों के साथ अधिक से अधिक रोजगार सृजन एवं स्थानीय उद्यमियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय उत्पाद की विपणन की उपलब्धता के बारे में विस्तृत चर्चा किया जाएगा. वहीं, इच्छुक उद्यमी, निवेशक अपनी समस्याओं अथवा निवेश से संबंधित संवाद के लिये इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
