माता सीता मंदिर की आधारशिला से मिथिला में उत्साह का माहौल : शिवनाथ प्रसाद
एक तरफ जहां जिले में अकाल जैसी स्थिति बनी हुई थी, वहीं माता सीता के मंदिर का नींव पड़ते ही जिले में मूसलाधार बारिश हुई.
सीतामढ़ी. जिले के भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शिवनाथ प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भव्य सीता मंदिर शिलानाथ कार्यक्रम को सफल बताते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा माता सीता के भव्य मंदिर आधारशिला कार्यक्रम से पूरे मिथिला वासियों में काफी उत्साह का माहौल है. एक तरफ जहां जिले में अकाल जैसी स्थिति बनी हुई थी, वहीं माता सीता के मंदिर का नींव पड़ते ही जिले में मूसलाधार बारिश हुई. यह हमारे आस्था व विश्वास को और मजबूत करता है की मां का आशीर्वाद समस्त सीतामढ़ी वासियों को मिल गया है. कार्यक्रम की सफलता के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व, एनडीए के तमाम नेता व जिला प्रशासन को मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. 8 अगस्त 2025 सीतामढ़ी के लिए ऐतिहासिक दिन रहा. यह इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा. शिलान्यास कार्यक्रम सीतामढ़ी के विकास के द्वार खोल दिए. साथ ही हमारे पूर्वजों के सपनों को साकार करने का सुनहरा अवसर रहा. मंदिर निर्माण से सीतामढ़ी में चारों ओर विकास होगा, लाखों की संख्या में श्रद्धालु आएंगे, स्थानीय लोगों को स्वरोजगार का मौका मिलेगा. साथ ही सीतामढ़ी विश्व पटेल पर पर्यटन के क्षेत्र में विकसित होगा. भाजपा नेत्री सह पूर्व जिला पार्षद रानी देवी ने कहा महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण मां सीता को कहा जाता है. ऐसे में जब मां के भव्य मंदिर का नींव रखा जा रहा था तो महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक रही. मां सीता में आस्था रखने वाले सभी माता-बहने घर से पूजन सामग्री लेकर मां के दरबार में पहुंची थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
