sitamarhi news : ऑटो से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद, तस्कर फरार

एसएसबी 51वीं बटालियन सोनबरसा कैंप की विशेष टीम ने गश्ती के दौरान पिलर संख्या 323/13 सोनबरसा मार्केट के समीप एक ऑटो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली दवाएं बरामद की है.

By VINAY PANDEY | May 21, 2025 10:09 PM

सोनबरसा. एसएसबी 51वीं बटालियन सोनबरसा कैंप की विशेष टीम ने गश्ती के दौरान पिलर संख्या 323/13 सोनबरसा मार्केट के समीप एक ऑटो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली दवाएं बरामद की है. जबकि तस्कर भागने में सफल रहा. सहायक सेनानायक पवन खर्राटे ने बताया कि हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, अजय कुमार और राजेश कुमार की टीम ने बजाज ऑटो में लदी 240 बोतल ऑन रेक्स, 90 बोतल कोडीडील कफ सिरप, 300 टैबलेट नाइट्रावेट और 576 टैबलेट स्पास्मो प्रॉक्सीवान बरामद की है. बरामद ऑटो और दवाओं को स्थानीय थाने को सुपुर्द किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है