डॉ ओपी राय बने एसआरके गोयनका कॉलेज के नये प्राचार्य, कार्यभार संभाला

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के नये प्राचार्य के रूप में प्रो डॉ ओपी राय को नियुक्त किया गया है.

By VINAY PANDEY | July 24, 2025 7:04 PM

सीतामढ़ी. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के नये प्राचार्य के रूप में प्रो डॉ ओपी राय को नियुक्त किया गया है. डॉ ओपी राय ने गुरुवार को कॉलेज आकर अपने कार्यालय कक्ष में कार्यभार संभाल लिया. उन्हें पूर्व प्रभारी प्राचार्य प्रो डॉ टीपी सिंह ने चार्ज दिया. इस अवसर पर कॉलेज के तमाम शिक्षक, शिक्षिकायें व शिक्षकेत्तर कर्मियों समेत शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहकर नये प्राचार्य का स्वागत किया. जानकारी के अनुसार, इससे पूर्व श्री राय एलएस कॉलेज समेत कई महाविद्यालयों के प्राचार्य रह चुके हैं. ये बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में काम किया है. उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि मां जानकी की धरती पर शिक्षा का अलख जगाने के लिए उन्हें भेजा गया है. इसके लिए हम सभी को प्रतिबद्ध रहना है. पहली प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा होगी. अध्यक्षता अर्थपाल प्रो मो सनाउल्लाह व धन्यवाद ज्ञापन परीक्षा नियंत्रक डॉ उमेश शर्मा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है