सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुप्पी का डीएम ने किया निरीक्षण

डीएम रिची पांडेय बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुप्पी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रोस्टर का जांच किया.

By VINAY PANDEY | June 18, 2025 7:15 PM

डुमरा. डीएम रिची पांडेय बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुप्पी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति, एएनएम, पारा मेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति रोस्टर का जांच किया. साथ ही एईस वार्ड, प्रसव पूर्व जांच कक्ष, प्रसूति विभाग, जनरल ओपीडी, एक्स-रे रूम, परिवार नियोजन परामर्श कॉर्नर, इमरजेंसी वार्ड व एमसीएच विंग का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण में साफ- सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर डीएम ने आउटसोर्सिंग पर बहाल एजेंसी का एक दिन का पेमेंट हेल्ड अप करने का निर्देश देते हुए अस्पताल में साफ- सफाई की व्यवस्था बेहतर करने को कहा. उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप प्रसव की संख्या की जांच की मानक के अनुरूप सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं देने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य सुविधाए, दवा वितरण कक्ष, दवा स्टोर, टीकाकरण कक्ष, जांच केंद्र, महिला पुरुष वार्ड व ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर आए आमजनों से मिलकर फीडबैक लिया. डीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आमजन को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिले. अस्पतालों में स्वच्छता, दवा उपलब्धता, आवश्यक जांच की सुविधा एवं मानवीय व्यवहार अनिवार्य है. इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संबंधित पदाधिकारी निर्धारित मानकों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है