डीएम व एसपी ने दिया वाहनों का सघन जांच करने का निर्देश

लोकसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सहभागितापूर्ण आयोजन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में डीएम रिची पांडे व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सभी कोषांगों की समीक्षा किया

By Prabhat Khabar | April 16, 2024 9:32 PM

डुमरा: लोकसभा आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व सहभागितापूर्ण आयोजन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय में डीएम रिची पांडे व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सभी कोषांगों की समीक्षा किया. इस दौरान डीएम ने ईवीएम कोषांग, कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, स्वीप कोषांग, व्यय व अनुश्रवण कोषांग के साथ-साथ डिस्पैच सेंटर से सम्बंधित आवश्यक निर्देश देते हुए सभी बीडीओ व एआरओ को कहा कि आयोग के गाइडलाइन के अनुसार डिस्पैच सेंटर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे. डिस्पैच से सम्बंधित आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करना है. जिले में चिन्हित कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों एवं वॉनेरबल टोलों पर सभी पदाधिकारी विजिट करें. अगले सप्ताह से चिन्हित सभी मतदान केंद्रों एवं वॉनेरबल टोलो पर स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी व एसपी विजिट करेंगे. जिले में जितने भी चेक पोस्ट व नाका बनाए गए हैं वहां पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे. वाहन चेकिंग का सघन अभियान के साथ शराब की आवा-जाही पर पूर्णतः अंकुश लगाई जाए. निर्देश दिया गया की 18 अप्रैल से प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है उसमें सभी एआरओ भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ठोस प्रशिक्षण दिया जाए, ताकि निर्वाचन कार्य मे लगे कर्मी बेहतर तरीके से निर्वाचन कार्य को सम्पन्न करा सकें. निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रशिक्षण के दौरान दी जाय. सभी तरह के प्रपत्रों एवं ईवीएम का हैंड्स ऑन ट्रेनिग दी जाये. डीएम व एसपी ने कहा कि प्रशिक्षण कार्य जितना पुख्ता होगा निर्वाचन उतना ही सफलतापूर्वक संपन्न होगा. चिन्हित चेक पोस्टों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की दिशा में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. स्टेटिक निगरानी टीम जिले के मुख्य मार्गो, जिले और राज्य के मुख्य सीमाओं पर स्थापित चेक पोस्ट पर अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुएं, भारी मात्रा में नगदी व असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखते हुए उसकी पूर्ण वीडियोग्राफी कर जांच करेगी. अवैध सामग्रियों की आवाजाही की बढ़ती संभावनाओं के आलोक में स्टैटिक निगरानी टीम पूरी प्रतिबद्धता व सतर्कता के साथ कार्य करेगी. मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता गतिविधियों को और गति देने का निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version