रीगा व बेलसंड विधानसभा के मतदान कर्मियों को डीएम व एसपी ने ब्रीफ किया

शिवहर संसदीय क्षेत्र में 25 मई को छठे चरण में होने वाले मतदान को लेकर गुरुवार को जिले के रीगा व बेलसंड विधानसभा के मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:26 PM

डुमरा. शिवहर संसदीय क्षेत्र में 25 मई को छठे चरण में होने वाले मतदान को लेकर गुरुवार को जिले के रीगा व बेलसंड विधानसभा के मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी के द्वारा मतदान कार्य में लगाए गए पीठासीन पदाधिकारी के अलावा सुरक्षा व्यवस्था के जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अधिकारी व अर्द्धसैनिक बल के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया. जिला मुख्यालय स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में रीगा व बेलसंड विधानसभा के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर पर संबंधित मतदान कर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग करने के साथ हीं पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस फोर्स को टैग किया गया. बताया गया कि शुक्रवार को सभी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे. — पूरी प्रतिबद्धता से करेंगे अपनी भूमिका का निर्वहन डीएम ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण मतदान कराने की अहम जिम्मेदारी हम सभी की है. उन्होंने सभी मतदान कर्मियों व पुलिस पदाधिकारियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करने में अपनी महती भूमिका का पूरी प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन करेंगे. कहा, अपने-अपने टैग किए गए पोलिंग स्टेशन से संबंधित कम्युनिकेशन प्लान को अच्छी तरह से समझ ले व आपसी समन्वय के साथ कार्य करें. हमें पूर्ण भरोसा है कि आप पूरी गंभीरता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने में सफल होंगे. ईवीएम के मूवमेंट से संबंधित निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें. बूथों पर उपलब्ध कराई गई मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेना सुनिश्चित करेंगे. पोलिंग स्टेशन के जो भी मानक है उसको फॉलो करें व सीट प्लान का जो मानक है उसे मेंटेन करेंगे. — मतदान कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं : एसपी मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष निर्वाचन में सेक्टर अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका है. आज ही सभी पुलिस अधिकारी अपने मतदान केंद्र को विजिट कर लें. अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से समझ लें. इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ईवीएम की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. डीएम व एसपी के द्वारा मतदान कर्मियों एवं पुलिस अधिकारियों को मतदान के दिन क्या करें क्या ना करें से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां मुहैया कराई गई. मौके पर डीडीसी मनन राम व जिला आपूर्ति अधिकारी अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version