गेहूं बीज का वितरण जारी, 3086 व 343 प्रभेद का बीज है उपलब्ध

बिहार राज्य बीज निगम द्वारा अनुदानित दर पर गेहूं के प्रमाणित बीज का वितरण जारी है.

By RANJEET THAKUR | November 25, 2025 10:09 PM

बेलसंड. बिहार राज्य बीज निगम द्वारा अनुदानित दर पर गेहूं के प्रमाणित बीज का वितरण जारी है. वितरण केंद्र के प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि इस बार गेंहू के दो उन्नत प्रभेद 3086 व 343 उपलब्ध है. अबतक 3086 प्रभेद के 350 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है. 343 प्रभेद का 150 क्विंटल बीज उपलब्ध है, जिसका वितरण किया जा रहा है. वितरण के दौरान मौजूद किसान मुरारी बैठा,अजय कुमार, केदार शर्मा, बच्चा सिंह, योगेंद्र साह, कामेश सिंह, हरिंदर पासवान, शंकर बैठा, रामाशीष चौधरी इत्यादि किसानों ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद मसूर के बीज का ओटीपी गिरा, लेकिन बिहार राज्य बीज निगम द्वारा मसूर का बीज नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में केंद्र प्रभारी ने बताया कि मसूर बीज का स्टाक खत्म हो गया है. आने पर पुनः वितरण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है