sitamarhi news: रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन की मासिक गोष्ठी में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन, सीतामढ़ी के तत्वावधान में सोमवार की संध्या स्थानीय रेलवे जंक्शन परिसर में मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By VINAY PANDEY | April 1, 2025 10:29 PM

सीतामढ़ी. ऑल इंडिया रिटायर्ड रेलवे मेंस फेडरेशन, सीतामढ़ी के तत्वावधान में सोमवार की संध्या स्थानीय रेलवे जंक्शन परिसर में मासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सनत कुमार ठाकुर ने की. संचालन ख्यातिलब्ध कवि बच्चा प्रसाद विह्वल ने किया. अध्यक्षीय संबोधन में श्री ठाकुर ने पेंशनभोगी कर्मचारियों के पेंशन पर जारी होने वाली सरकार के रुख पर विस्तृत रुप से स्पष्टीकरण दिया. तत्पश्चात् सर्वसम्मति से सुरेंद्र कुमार सिंह को तत्कालिक रुप से वित्तीय सचिव का उतरदायित्व सौंपा गया.

बज्जिका कविता का प्रसारण भी रखा

श्री ठाकुर ने संगोष्ठी पटल पर आकाशवाणी प्रसारण केंद्र, दरभंगा से 25 मार्च 2025 को 10.30 बजे से कवि बच्चा प्रसाद विह्वल द्वारा रचित चार बज्जिका कविता का प्रसारण भी रखा. सचिव सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने पिछले सात लंबित मांगों को सरकार के समक्ष पूर्ववत रखा. गोष्ठी के अंत में पूर्व मुख्य नियंत्रक विभूति प्रसाद यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस मौके पर शिवनाथ प्रसाद, एसडी पंडित, गौरीशंकर प्रसाद, लक्ष्मण पासवान, सटहू साह, सुधीर सिंह, जगन्नाथ मंडल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है