जदयू की बैठक में सदस्यता अभियान की सफलता पर विमर्श
प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष वली अहमद खान की अध्यक्षता में खान पैलेस में हुई
पुपरी. प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष वली अहमद खान की अध्यक्षता में खान पैलेस में हुई, जिसमें सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगो को पार्टी से जोड़ने की अपील की गई. खास कर महिलाओं की भागीदारी पर अधिक बल दिया गया. विधायक प्रो नागेंद्र राउत ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही बड़े से बड़े चुनाव जीते जाते है. उन्होंने संगठन से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता अभियान को तेजी से चलाने की बात कही. मौके पर जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला संगठन प्रभारी हरिद्वार राम पटेल, शैलेश झा, शंकर कुमार बैठा, सुरेश कुमार शाही, प्रमुख मनोज कुमार, मो मुर्तुजा, संतोष दास, रामाशंकर साह, रामस्नेही पांडेय, राघवेंद्र ठाकुर, राजेश पटेल, अरविंद कुमार अमित, राजदेव राय, रघुनाथ प्रसाद व मो रहमत अली समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
