दिव्यांग नाबालिग बच्चा डूबने से मौत

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 23 स्थित तालाब में 16 वर्षीय नाबालिग बच्चे डूबने से मौत हो गई है.

By VINAY PANDEY | August 17, 2025 7:19 PM

शिवहर : नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 23 स्थित तालाब में 16 वर्षीय नाबालिग बच्चे डूबने से मौत हो गई है. सूचना पाकर फतेहपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान फतेहपुर (नयाटोला) गांव निवासी महेश साहनी के पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि उक्त मृतक नाबालिक बच्चा पैर से दिव्यांग था.वह शनिवार को अपने घर से गांव की तरफ निकला था तथा शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा काफी काफी खोजबीन की गई.लेकिन नाबालिक बच्चा नहीं मिला. वहीं रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तालाब में तैर रहे शव को देखा गया.जिसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवहर अस्पताल में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है