ट्रैफिक डीएसपी पर वाहन संचालक ने लगाया पिटाई का आरोप, रोड जाम व प्रदर्शन

ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार पर वाहन संचालक की पिटाई का आरोप लगाकर वाहनों के संचालकों ने बुधवार को नगर के आजाद चौक को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 7:59 PM

सीतामढ़ी. ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार पर वाहन संचालक की पिटाई का आरोप लगाकर वाहनों के संचालकों ने बुधवार को नगर के आजाद चौक को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलने सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा, मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को शांत कराया. जानकारी के अनुसार, वाहन संचालक असगर अली ने पुलिस को बताया कि सीमेंट की गाड़ी रोड़ किनारे खड़ी थी. इसी दौरान ट्रैफिक डीएसपी पुलिस बल के साथ पहुंचकर गाड़ी का कागजात की मांग की. वहीं अवैध रूप से गाड़ी चलाने की बात कही. इसके एवज में हर महीने एक लाख रुपए की मांग करने लगे. नहीं कहने पर पुलिस के द्वारा मारपीट की गयी. सदर एसडीपीओ ने आक्रोशित वाहन संचालकों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. एसडीपीओ ने बताया कि वाहन संचालकों के द्वारा ट्रैफिक डीएसपी पर रैंक प्वाइंट से गाडी चलाने पर हर महीने रुपए देने की आरोप लगाया गया है. जिसकी जांच की जायेगी. समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया गया है. वहीं, ट्रैफिक डीएसपी ने लगाये आरोप को निराधार बताया है. कहा है कि रुपये मांगने का आरोप गलत है. रैक प्वाइंट से चलने वाले ट्रक की जांच की जा रही थी. ट्रक का कागजात नहीं था. इसी बीच ट्रक का संचालक वहां पहुंचकर हंगामा करने लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है