डिजिटल कृषि मिशन: जिले के 560 राजस्व ग्रामो के 4.96 लाख प्लॉटों का हो रहा डिजिटल क्रॉप सर्वे
कृषि क्षेत्र में डिजिटल तकनीकों का उपयोग करके किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष जिले के 16 प्रखंडों के 4 लाख 96 हजार 17 प्लॉटों का डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
डुमरा. कृषि क्षेत्र में डिजिटल तकनीकों का उपयोग करके किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष जिले के 16 प्रखंडों के 4 लाख 96 हजार 17 प्लॉटों का डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. डिजिटल कृषि मिशन के तहत हर मौसम में मोबाइल आधारित जमीनी सर्वेक्षण के माध्यम से बोई गयी फसलों का रिकॉर्ड दर्ज करने के उद्देश्य से अब खेतों का डिजिटल क्रॉप सर्वे का कराया जा रहा है. जिले में इस वर्ष कृषि विभाग ने सुप्पी प्रखंड को छोड़ शेष सभी 16 प्रखंडों के 560 राजस्व ग्रामों में यह सर्वे करा रहा है. सर्वे के लिए कुल 496017 प्लॉटों का निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 437784 प्लॉटों का सर्वे करा लिया गया हैं, जबकि शेष प्लॉटों का सर्वे सितंबर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा.
— आच्छादन व उत्पादन का मिलेगा वास्तविक आंकड़ा
— डिजिटल फसल सर्वेक्षण से होने वाला लाभ
▪︎ सर्वे के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन व पोर्टल किया गया तैयार▪︎ जियो-टैगिंग फ़ोटो के साथ फसल विवरण को एप्लिकेशन के माध्यम किया जा रहा एकत्रित
▪︎ किसानों के खेत में उगाई जा रही फसलों के विवरण व क्षेत्रफल का डाटाबेस होगा तैयार
▪︎ इससे फसल के आच्छादन व उत्पादन का प्राप्त होगा वास्तविक आंकड़ा
▪︎ डिजिटल सर्वे से यह पता चलेगा किस क्षेत्र में किस फसल की हो रही खेती
▪︎ आपदा की स्थिति में किसानों को फसलों के नुकसान के एवज में मुआवजे का भुगतान होगा आसान
▪︎ किसानों को फसल बीमा का लाभ व फसलों के विपणन की व्यवस्था होगी आसान
— ससमय कार्य पूर्ण करने का दिया गया है निर्देश
जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य जारी है. सितंबर माह तक शत-प्रतिशत प्लॉट का सर्वे कर लिया जाएगा. इसके लिए सभी एसडीएओ, बीएओ व नोडल कृषि समन्यवकों को निर्देश दिया गया है कि लगातार मॉनिटरिंग करते हुए सर्वेयर के माध्यम से ससमय सर्वे का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.
शांतनु कुमार, डीएओडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
