आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की बैठक में मानदेय दोगुना करने की मांग
बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन, सीतामढ़ी की बैठक रविवार को डुमरा स्थित गुरुकुल डिग्री कॉलेज में हुई.
सीतामढ़ी. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन, सीतामढ़ी की बैठक रविवार को डुमरा स्थित गुरुकुल डिग्री कॉलेज में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी ने की. जिला संयोजक राम बुझावन यादव ने बैठक ने कहा कि बिहार सरकार सभी विभागों का मानदेय दोगुना कर दिया है, किंतु आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने पर कोई विचार नहीं कर रही है. विभाग के अलावा कई कामों का बोझ डाला जा रहा है. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगर सात सितंबर से पहले मानदेय वृद्धि नहीं की गयी, मोबाइल खरीदने को सेविकाओं के खाते में राशि नहीं भेजी गयी तो आंदोलन किया जायेगा. सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करें तथा ग्रेच्युटी का लाभ दें. बिहार सरकार सेविकाओं को सरकारी कर्मी घोषित कर सेविका को ग्रेड सी, सहायिका को ग्रेड डी के पद घोषित करे. बैठक में पुष्पांजलि कुमारी, पूनम कुमारी, बेबी गुप्ता, नीतू कुमारी, चित्रलेखा श्रीवास्तव, मंजू देवी, कुसुम देवी, रेखा कुमारी, विभा कुमारी, कंचन कुमारी, माधुरी कुमारी, गीता देवी, किरण यादव, अनंता प्रिया, वीणा देवी, आरती कुमारी, उमा कुमारी, दीपमाला कुमारी समेत कई सेविका व सहायिका मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
