चक्रवाती मोथा तूफान में फसल क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग
बसन्त कुमार सिंह ने कहा कि जिले में मोथा चक्रवाती तूफान से हुई फसल क्षति का सर्वे में अधिकारियों द्वारा भेदभाव किया जा रहा है.
शिवहर. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिला बीस सूत्री सदस्य बसन्त कुमार सिंह ने कहा कि जिले में मोथा चक्रवाती तूफान से हुई फसल क्षति का सर्वे में अधिकारियों द्वारा भेदभाव किया जा रहा है.पूरे जिले चक्रवात से धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है.जबकि फसल क्षति के लिए सर्वे के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा जिले के गिने-चुने कुछ ही पंचायत को चुना गया है. हर प्रखंड के एक- दो पंचायत को फसल क्षति में शामिल करके जिला प्रशासन खानापूर्ति कर दी है.एक तरफ सरकार किसानों को आर्थिक स्थिति मजबूत कर रही है और दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा किसानों की रीढ़ तोड़ा जा रहा है.जिससे बाकी पंचायत के लोगों में काफी नाराजगी और आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने इसके लिए जिलाधिकारी से आग्रह कर जिले के सभी पंचायत को धान के फसल क्षति की उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.साथ ही उन्होंने स्थानीय सांसद और विधायक से भी इसमें रुचि लेकर जिले के किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
