पेराई सीजन से पूर्व गन्ना का मूल्य 800 रूपये क्विंटल घोषित करें

संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, उत्तर बिहार के जिला कार्यसमिति तथा आमंत्रितों की बैठक रविवार को नगर स्थित लक्ष्मणानगर मोर्चा कार्यालय में हुई.

By RANJEET THAKUR | November 23, 2025 9:42 PM

सीतामढ़ी. संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, उत्तर बिहार के जिला कार्यसमिति तथा आमंत्रितों की बैठक रविवार को नगर स्थित लक्ष्मणानगर मोर्चा कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जलंधर यदुवंशी ने की. बैठक में मोर्चा के संयोजक डॉ आनंद किशोर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा तथा सरकारी उपेक्षा से खेती-किसानी संकट में है. सरकार खेती को संरक्षण देने के बजाए खेती को कारपोरेट को सौंपने की नीति बना रही है. किसान खेती की बढ़ती लागत, प्राकृतिक आपदा, उपज के दाम, उपज की सरकारी खरीद, सिंचाई के लिए तरस रहा है. किसान पुत्र दुख से पलायन कर रहे हैं. सरकार की साजिश है कि खेती कमजोर रहे और पलायन से सस्ता श्रम महानगरों को मिलता रहे. किसानों का संकट बड़ा है तो अपना जीवन बचाने के लिए किसानों को बडे संघर्ष की तैयारी भी करनी होगी. बैठक में किसान नेताओं ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की तथा सर्वसम्मति से वर्षा, बाढ़ तथा मोन्थू तूफान से फसल की बड़ी क्षति पर शीघ्र अनुदान देने, युद्धस्तर पर सरकारी धान की खरीद शुरू कराने, दोस्तिया-जयनगर तथा अन्य उपजाऊ जमीन के जबरन अधिग्रहण पर रोक लगाने, खाद की कालाबाजारी पर रोक तथा खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने, पेराई सीजन से पूर्व गन्ना का मूल्य 8 सौ रू क्विंटल घोषित करने तथा पिछले बकाये का शीघ्र भुगतान कराने, आपदाग्रस्त सभी किसानों की कर्ज माफी, भूमि सुधार महाअभियान के तहत लिये गये आवेदनों का त्वरित निष्पादन तथा अंचल से डीसीएलआर तथा अन्य कार्यालयों में भारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग सरकार तथा जिला प्रशासन से की गयी. बैठक में ट्रेड यूनियन संगठन तथा किसानों के 26 नवंबर को समाहरणालय पर प्रदर्शन का पूर्ण समर्थन किया गया. इस बैठक में मोर्चा के उपाध्यक्ष चंद्रदेव मंडल, अमरेन्द्र राय, महासचिव संजीव कुमार सिंह, अवधेश यादव, अशोक कुमार सिंह, सचिव अश्विनी मिश्र, अशोक निराला, सोनबरसा के संयोजक अरूणेन्द्र प्रसाद, प्रभाकर कुमार सिंह, नंदकिशोर मंडल, नागेंद्र राय, मुकेश कुमार, इंद्र किशोर, रवीन्द्र सिंह, रामपुकार साह, नरेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है