अग्रसेन जयंती समारोह के आयोजन का निर्णय
बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यकारिणी समिति की बैठक स्थानीय लाल मंदिर में अध्यक्ष अजय टिबरेवाल की अध्यक्ष में अयोजित की गई.
पुपरी. बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यकारिणी समिति की बैठक स्थानीय लाल मंदिर में अध्यक्ष अजय टिबरेवाल की अध्यक्ष में अयोजित की गई. जिसमें सर्व सम्मति से आगामी 23 सितंबर को स्थानीय कन्हैया गॉर्डन में अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. विचार-विमर्श के बाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर तैयारी समिति का गठन हुआ, जिसमें मोहित केजरीवाल को कार्यक्रम संयोजक व विक्रम जालान को सह संयोजक मनोनीत किया गया. बताया गया कि पूजा अर्चना के साथ- साथ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. मौके पर महामंत्री ब्रजेश बूबना, उपाध्यक्ष अजय मित्तल, कोषाध्यक्ष शिव कुमार बागला, रमेश जालान,अमर बाजोरिया, निखिल चौधरी, गोविंद टिबरेवाल, रंजीत मित्तल, मानस जालान, संतोष जालान, संजय बूबना, श्याम बिहारी केजरीवाल, भास्कर जोशी, संदीप जालान, रितेश खेतान, विनोद केजरीवाल, मनोज जालान, पंकज बाजोरिया, प्रमोद सुंदरका, संजय राजा बुबना व सुशील नारनौलिया समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
